नोएडा, अप्रैल 7 -- नोएडा, संवाददाता। फेज-1 पुलिस ने स्कूटी पर सवार होकर राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले किशोर समेत दो आरोपियों को सोमवार को झुंडपुरा बॉर्डर से पकड़ा। आरोपी एनसीआर में वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस उनके साथियों की तलाश में जुटी है। एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि फेज-1 पुलिस की टीम सोमवार को झुंडपुरा बॉर्डर के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान स्कूटी सवार दिल्ली मयूर विहार निवासी आजाद आलम को पकड़ा गया। उसके नाबालिग साथी को भी अभिरक्षा में लिया गया। आरोपियों के पास से लूट और चोरी के चार मोबाइल, तमंचा, कारतूस, चाकू और स्कूटी बरामद हुई। आरोपियों पर हाल ही में मोबाइल झपटमारी करने का आरोप है। उनसे बरामद चार मोबाइल में से एक पिछले दिनों थाना क्षेत्र से लूटा गया था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने नाबालिग साथी के साथ मिलक...