गुड़गांव, नवम्बर 5 -- गुरुग्राम। मौसम में बदलाव के साथ ही हवा में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को गुरुग्राम की हवा दिल्ली-एनसीआर में सबसे अधिक प्रदूषित रही। गुरुग्राम का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 225 रिकॉर्ड किया। हवा में प्रदूषण का स्तर सामान्य से करीब पांच गुना दर्ज किया गया। शहर में ग्रैप-दो का स्टैज लागू होने के बावजूद जहरीली हवा से शहरवासियों को राहत नहीं मिल रही। मंगलवार को एक्यूआई 219 दर्ज किया गया था। एक दिन बाद बुधवार को एक्यूआई बढ़क 225 हो गया। एनसीआर के शहरों की बात करें तो दिल्ली का एक्यूआई 202, फरीदाबाद का 171, नोएड़ा का 215 और गाजियाबाद का एक्यूआई 207 दर्ज किया गया। वहीं मानेसर का एक्यूआई 269 दर्ज किया गया। पूरे अक्तूबार में हवा खराब रही दिल्ली-एनसीआर और उसके आस-पास के शहरों की हवा अक्तूबर माह में काफ...