नोएडा, फरवरी 20 -- -आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम से ट्रेन में गांजा रखकर एनसीआर में लाते थे आरोपी -आरोपियों के पास से एक कुंतल गांजा और तस्करी में इस्तेमाल दो कार बरामद -गिरोह के सरगना के खिलाफ कमिश्नरेट के तीन थानों में पहले से छह मुकदमे दर्ज नोएडा, संवाददाता। फेज-2 पुलिस ने गुरुवार को एनसीआर में अवैध रूप से गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये लोग आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से ट्रेन में गांजा लादकर यहां लाते और बेचते थे। सेंट्रल जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस टीम ने गुरुवार को सेक्टर-82 स्थित भंगेल कट के पास से चेकिंग के दौरान सफेद रंग की दो कार को रोका। तलाशी लेने पर दोनों में एक कुंतल दो किलो गांजा मिला, जिसकी बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपये है। कार में सवार आरोपियों की प...