प्रयागराज, दिसम्बर 30 -- उत्तर मध्य रेलवे ने अपने स्टेशनों और रेल परिसरों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक व्यापक अभियान चलाया है। दिसंबर 2025 के दौरान रेलवे ने गंदगी फैलाने और थूकने के आरोप में 2,815 लोगों पर कार्रवाई की। इनसे 4,04,800 रुपये जुर्माना वसूला गया। इस बीच 18 दिसंबर को एक दिन में 170 यात्रियों से 22,050 रुपये जुर्माना वसूला गया। यह अभियान प्रयागराज, झांसी और आगरा मंडलों में एक साथ चलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...