बुलंदशहर, जून 24 -- सिकंदराबाद पुलिस ने तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से मेड इन इटली की चार अवैध पिस्टल, छह कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है। पुलिस की मानें तो आरोपियों द्वारा दिल्ली, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़ समेत एनसीआर क्षेत्र में हथियारों की ऑन डिमांड सप्लाई करते थे। तीनों आरोपी सिकंदराबाद के हिस्ट्रीशीटर सलमान को हथियार बेचने आए थे। पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपियों को दबोच लिया। हालांकि हिस्ट्रीशीटर फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने पूछताछ कर पकड़े गए तीनों आरोपियों का चालान कर दिया है। हिस्ट्रीशीटर समेत गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। मंगलवार को पुलिस लाइन में सीओ सिकंदराबाद भास्कर मिश्रा ने बताया कि जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम ...