प्रयागराज, नवम्बर 5 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह हावड़ा-कालका मेल की चपेट में आने से छह श्रद्धालुओं की मौत के बाद उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) में सतर्कता बढ़ा दी गई है। यह दर्दनाक हादसा तब हुआ जब यात्री फुट ओवर ब्रिज के बजाय सीधे ट्रैक पार कर रहे थे। अब रेलवे प्रशासन ने सभी प्रमुख स्टेशनों पर अलर्ट जारी करते हुए सख्ती से निर्देश दिए हैं कि कोई भी यात्री पटरियां पार न करे। जीएम एनसीआर ने प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, मिर्जापुर, विंध्याचल, झांसी, आगरा, ग्वालियर और अलीगढ़ जैसे व्यस्त स्टेशनों पर विशेष निगरानी के आदेश दिए हैं। आरपीएफ और जीआरपी की टीमें अब प्लेटफार्म पर लगातार गश्त करेंगी। साथ ही, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ाई जाएगी और यात्रियों को जागरूक करने के लिए लगातार घोषणाएं की जाएंगी। हर स्टेशन...