प्रयागराज, जून 11 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) प्रशासन ने रेलवे कर्मचारी यूनियन एनसीआरईएस की कई मांगों पर सहमति व्यक्त की है। यह निर्णय बैठक में लिया गया, जिसमें एनसीआरईएस महामंत्री आरपी सिंह ने कर्मचारियों की समस्याओं को रखा। एनसीआर प्रशासन ने टेक्निकल शिक्षा में छात्रवृत्ति राशि को 18 हजार से बढ़ाकर 35 हजार रुपये करने पर सहमति जताई है। इसके अलावा चश्मा प्रतिपूर्ति राशि को दो हजार से बढ़ाकर 2.5 हजार रुपये करने और ड्यूटी पर मृत्यु पर फ्यूनरल(अंत्येष्टि) एडवांस राशि को 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपये करने का भी निर्णय लिया गया है। महाप्रबंधक स्तर पर 12 व 13 जून को आगे की चर्चा होगी, जिसमें एनसीआरईएस कर्मचारियों की और भी समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा। मंडल मंत्री चंदन सिंह ने बताया कि हायर एजुकेशन में टेक्निकल...