प्रयागराज, जुलाई 27 -- आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की भीड़ बढ़ी तो उत्तर मध्य रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया। मंडल पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि कानपुर सेंट्रल से 14:38 बजे प्रयागराज के लिए मेमू का संचालन किया गया। इस ट्रेन से 2700 यात्रियों ने यात्रा की। वहीं दूसरी ओर कानपुर सेंट्रल से कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन मेमू ट्रेन शाम 16:05 बजे रवाना हुई। इस ट्रेन से 1200 यात्रियों ने यात्रा की। वहीं उत्तर मध्य रेलवे ने लखनऊ से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...