गाज़ियाबाद, नवम्बर 26 -- - मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी विश्वविद्यालय में आयोजित राइज इन इंडिया प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि बोले राज्यमंत्री असीम अरुण गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी विश्वविद्यालय में आयोजित राइज इन इंडिया प्रदर्शनी में बुधवार को पहुंचे राज्य मंत्री असीम अरुण ने कहा कि एनसीआर को केवल आर्थिक रूप से नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय का भी केंद्र बनाना है। प्रदर्शनी के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मंत्री असीम अरुण ने कहा कि गाजियाबाद, नोएडा और एनसीआर में बहुत तेज प्रगति हुई है। पांच-पांच करोड़ के फ्लैट बन रहे हैं, इंडस्ट्री बन रही हैं। लोग काम करने आ रहे हैं। एयरपोर्ट भी हमारा तैयार हो रहा है, लेकिन मजदूर वर्ग कहां रहेगा, उस पर भी काम किया है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून बनाया है कि ...