प्रयागराज, सितम्बर 13 -- उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज, झांसी और आगरा मंडल के स्टेशनों, डीआरएम कार्यालयों, कार्यशालाओं व मुख्यालय में 17 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत होगी। यह अभियान दो अक्तूबर तक चलेगा। इसमें 64 हजार रेलकर्मी भाग लेंगे। हर दिन एक अलग थीम होगी, जैसे 17 सितंबर को स्वच्छता प्रतिज्ञा, 18 को सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, 19 को मैराथन व साइक्लोथॉन, 21 को पौधरोपण, 23 को रिसाइकल्ड उत्पादों की बिक्री और 25 को श्रमदान। 28 को सार्वजनिक शौचालयों की सफाई, 29 को बड़े पैमाने पर सफाई, एक अक्तूबर को स्वच्छ संवाद और दो अक्तूबर को प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इस दौरान यात्रियों को भी जागरूक किया जाएगा और हस्ताक्षर अभियान व प्रतियोगिताएं होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...