लखनऊ, नवम्बर 22 -- - अगले साल दिसंबर तक मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर व शामली में भी चरणबद्ध ढंग से बंद होंगे ऑटो रिक्शा लखनऊ, विशेष संवाददाता एनसीआर के उत्तर प्रदेश वाले हिस्से में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार ने व्यापक कार्य योजना तैयार की है। यह एक्शन प्लान मुख्य रूप से सड़क खंडों के पुनर्विकास, धूल नियंत्रण और साफ-सफाई को बेहतर बनाने पर केंद्रित है। वायु प्रदूषण रोकने को यूपी के पूरे एनसीआर क्षेत्र में डीजल ऑटो के संचालन पर रोक लगाने का फैसला किया गया है। गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद में डीजल ऑटो रिक्शा का संचालन बंद करने के साथ ही अगले साल के अंत तक पूरे एनसीआर क्षेत्र में इसे चरणबद्ध तरीके से बंद किया जाएगा। मुख्य सचिव एसपी गोयल की अध्यक्षता में गत दिवस हुई बैठक में सड़क की धूल को प्रदूषण का सबसे बड़ा का...