प्रयागराज, जुलाई 9 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे ने वर्ष 2025-26 में प्लेटफॉर्म शेड निर्माण का खाका तैयार किया है। प्रयागराज मंडल समेत झांसी और आगरा मंडल के कुल नौ स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म शेड बनाए जाएंगे। इससे यात्रियों को धूप और बारिश से राहत मिलेगी। रेलवे के मुताबिक प्रयागराज मंडल के तहत तीन स्टेशनों पर शेड बनाने की योजना है। प्रयागराज में एक प्लेटफॉर्म शेड का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। अक्टूबर 2025 से दिसंबर 2025 के बीच दो स्टेशनों चित्रकूट स्थित कटैया डांडी और झमियारी रेलवे स्टेशन पर शेड निर्माण होगा। इसी तरह झांसी मंडल के तहत कुल पांच स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म शेड बनाए जा रहे हैं। डबरा स्टेशन पर कार्य हो चुका है। जुलाई 2025 से सितंबर 2025 के बीच तीन स्टेशनों धौरा, ललितपुर और ओरई पर प्लेटफॉर्म शेड बनाए जाएंगे। जनवरी 2026 से म...