प्रयागराज, अक्टूबर 27 -- प्रयागराज। त्योहारों के अवसर पर यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने विशेष क्राउड मैनेजमेंट व्यवस्था लागू की है। इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने रविवार की रात प्रयागराज जंक्शन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज और यात्री सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया और भीड़ नियंत्रण व्यवस्था की स्वयं निगरानी की। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने आरपीएफ और वाणिज्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि त्योहारों के समय स्टेशन परिसर में यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यात्रियों की आवाजाही को सुव्यवस्थित रखने, प्लेटफार्म पर साफ-सफाई बनाए रखने और सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली से यात्रियों को लगातार सूचित करते रहने के...