गंगापार, अक्टूबर 12 -- विकासखंड कौंधियारा के ग्राम पंचायत कुकुढ़ी में शनिवार की देर शाम शुरू हुई प्रदेश स्तरीय डे-नाइट कबड्डी प्रतियोगिता ने ग्रामीण क्षेत्र में खेल भावना की नई लहर जगा दी। देर रात से लेकर रविवार की सुबह तक मैदान में रोमांचक मुकाबले चलते रहे। प्रतियोगिता में प्रदेशभर की दर्जनों टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें एनसीआर कुकुढ़ी, रामकृष्ण सुलमई, बजरंग हॉस्पिटल वाराणसी, जीआरपी नैनी, जय हिंद क्लब कुकुढ़ी, परमानंद टीम बनारस, भागलपुर वाराणसी, धरवारा टीम, सेवन स्टार क्लब कुकुढ़ी, बरसवल टीम और शगुन एकेडमी बरिया प्रमुख रहीं। कड़े संघर्ष और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच एनसीआर कुकुढ़ी की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि रामकृष्ण सुलमई की टीम उपविजेता रही। विजेता टीम को 10,000 रुपये नगद, ट्रॉफी व मेडल प्रदान क...