प्रयागराज, जनवरी 11 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे की ओर से प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र (टीटीसी) बनारस रेल इंजन कारखाना में पांच से नौ जनवरी 2026 तक 138वें प्रबंधन विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप महाप्रबंधक अतुल कुमार मिश्रा एवं बीएलडब्लू के मुख्य सतर्कता अधिकारी अंकुर चंद्रा ने किया। प्रशिक्षण के दौरान सतर्कता, कार्मिक, भंडार, संरक्षा, नेतृत्व क्षमता, भीड़ प्रबंधन, स्वास्थ्य, ऊर्जा संरक्षण, वित्त, रेल संरक्षा और साइबर सुरक्षा जैसे विषयों पर विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिए। इस दौरान विकसित भारत की संकल्पना को साकार करती भारतीय रेल विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी हुई। समापन पर वरिष्ठ उप महाप्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...