गंगापार, सितम्बर 13 -- सैदाबाद स्थित खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय पर बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान एवं एनसीआरटी पाठ्यपुस्तकों पर आधारित पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश यादव की अगुवाई में किया गया।पूरे प्रशिक्षण अवधि के दौरान निरंतर मार्गदर्शन करते रहे। कुल 13 बैचों में आयोजित इस प्रशिक्षण में विकासखंड के प्राथमिक विद्यालयों के 639 शिक्षकों ने भाग लिया। प्रत्येक बैच में 50 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। दो अलग-अलग प्रशिक्षण हॉल में समानांतर सत्र आयोजित किए गए, जिससे शिक्षकों को व्यक्तिगत ध्यान मिल सके। क्वालिटी कॉर्डिनेटर रंजीत सिंह और मिथिलेश कुमार व बीआरसी के स्टाफ ने प्रशिक्षण के संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...