संतकबीरनगर, सितम्बर 15 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एनसीआरटी के नए गणित पाठ्य पुस्तक का परिषदीय विद्यालयों में सही ढंग से उपयोग हो और गुणवत्ता पूर्ण बच्चों को शिक्षा मिले इसके लिए अजमेर में विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें जनपद से एसआरजी अशोक चौहान ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि आरआईई की कक्षा 6, 7 एवं 8 में जो गणित पुस्तिकाएं चलाई जाएंगी उनका अजमेर में प्रशिक्षण एक नए ढंग से कराया गया है। जो मिडिल स्टेज के बच्चों के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान अजमेर में यह ओरियंटेशन प्रोग्राम 8 सितंबर से 12 सितंबर के बीच चला। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एनसीआरटी द्वारा विकसित नवीनतम मिडिल स्टेज गणित पाठ्य पुस्तकों के प्रभावी कार्यान्वयन पर शिक्षकों को प्रशिक्षित करना था। इसका उद्देश्य बेसिक शिक्षा ...