एटा, अप्रैल 9 -- नए शिक्षा सत्र शुरू होते ही बाजार में पुस्तक बाजार सज गया है। जहां विभिन्न विद्यालयों के कोर्स, ड्रेस मनमाने दामों पर अभिभावकों को दी जा रही है। इस तरह की शिकायत मिलने पर जिला विद्यालय निरीक्षक डा. इंद्रजीत सिंह ने जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित की है। साथ ही प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्यो को चेतावनी दी है कि एनसीआरटी के अलावा अन्य प्रकाशन की पुस्तकों का संचालन विद्यालय में न कराएं। डीआईओएस ने बताया कि मंहगे कोर्स बिक्री संबंधी शिकायतें उनको मिल रही है। इसकी जांच के लिए उन्होंने पांच सदस्यीय कमेटी की है। कमेटी में स्वयं अध्यक्ष है। इसके अलावा सदस्यों में राजकीय इंटर कालेज एटा प्रधानाचार्य सुभाष सिंह, पंडित दीनदयाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिरसमी प्रधानाचार्य आशुतोष धरगढ, प्रवक्ता राजकीय बालिका इंटर कालेज एटा सीमा सोलंकी,...