झांसी, जनवरी 30 -- झांसी,संवाददाता एनसीआरईएस के मण्डल अध्यक्ष पर कार्यालय में घुसकर हमले के मामले में नवाबाद थाना पुलिस ने एनसीआरईएस के पूर्व मण्डल मंत्री भानू प्रताप सिंह चंदेल के विरुद्ध मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। नार्थ सेंट्रल रेलवे इम्प्लाईज संघ के मण्डल अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने नवाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 25 जनवरी की शाम करीब 4 बजे यूनियन कार्यालय शुक्ल सदन में बैठे यूनियन सम्बंधी कार्य कर रहे थे। तभी कुछ नकाबपोशों ने हमला कर उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। गौरव श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि रेल संगठन में उनके मण्डल अध्यक्ष निर्वाचित होने की सूचना के बाद संगठन के पूर्व मण्डल मंत्री भानु प्रताप सिंह चंदेल से 20 जनवरी को चर्चा हुई थी। चर्चा के दौरान पूर्व मण्डल मंत्री भानू प्रताप स...