प्रयागराज, नवम्बर 20 -- प्रयागराज। नार्थ सेंट्रल रेलवे कर्मचारी संघ का दसवां त्रिवार्षिक अधिवेशन 20 से 22 नवम्बर तक हो रहा है। संघ के महामंत्री आरपी सिंह ने बताया कि 21 नवम्बर को डीएसए मैदान में होने वाले खुले सत्र में एनएफआईआर के अध्यक्ष गुमान सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष बीसी शर्मा सरकार की श्रमिक-विरोधी नीतियों पर चर्चा करेंगे। अधिवेशन में आठवें वेतन आयोग के गठन में देरी पर अंतरिम राहत, न्यूनतम वेतन 55 हजार करने, नई पेंशन योजना समाप्त कर पुरानी पेंशन लागू करने, रनिंग कर्मचारियों को बढ़ा किलोमीटर भत्ता, रात्रि भत्ते की सीमा हटाने, ट्रैकमैन वर्ग का उन्नयन तथा माता-पिता को चिकित्सा और पास सुविधा देने जैसी प्रमुख मांगें रखी जाएंगी। संघ ने कर्मचारियों से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...