देवघर, फरवरी 15 -- देवघर। बीएमजीएफ, एनवीबीडीसीपी और भारत सरकार, नई दिल्ली की एक टीम ने देवघर जिला में दो दिवसीय दौरा किया। इस दौरान डॉ. जयंती ने जिला वीबीडी कार्यालय में चल रहे एमडीए कार्यक्रम की अभिलेखों की जांच की। इसके बाद उन्होंने उपिस्थित अधिकारियों से कई मामले के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरे के दौरान सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी और जिला भीवीडी पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आयोजित इवनिंग ब्रीफिंग में शामिल हुए। डॉ. जयंती ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को एमडीए कार्यक्रम सफल बनाने के लिए निरंतर सहयोग बनाए रखने का निर्देश दिया। मौके पर सिविल सर्जन ने डॉ. जयंती का स्वागत पौधों का गमला, फाइलेरिया डायरी और बाबा वैद्यनाथ का मोमेंटो देकर किया। इस अवसर पर जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार यादव और जिला भीबीडी सलाहकार डॉ. ग...