नई दिल्ली, जुलाई 10 -- एआई चिप्स बनाने वाली कंपनी Nvidia ने बुधवार को एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए दुनिया की पहली $4 ट्रिलियन (400 खरब डॉलर) मार्केट वैल्यू वाली कंपनी बनने का गौरव हासिल किया। कंपनी के शेयरों में 2.8% की बढ़त के साथ $164.42 पर पहुंचने के बाद यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई। इस दौरान एनवीडिया के चेयरमैन जेनसेन हुआंग की दौलत भी तेजी से बढ़ रही है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक जेनसेंग हुआंग की एंट्री टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में हो गई है। अब वह 142 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ दुनिया के 10वें सबसे अमीर शख्स हैं।एआई क्रांति ने बढ़ाई रफ्तार एनवीडिया का यह शानदार प्रदर्शन कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) टेक्नोलॉजी की बढ़ती मांग और कंपनी के इस क्षेत्र में मजबूत पकड़ की वजह से संभव हुआ है। इसके साथ ही एनवीडिया ने एप्पल ($3.01 ट्रिलियन) और माइक्रोसॉफ्ट ...