बदायूं, अप्रैल 16 -- जिला अस्पताल को अब एनबीई (नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन दिल्ली) से डीएनबी करने की मान्यता मिल सकती है। इसके बाद जिला अस्पताल में एमबीबीएस करने के बाद छात्र डीएनबी की पढ़ाई करेंगे और फिर डिग्री मिलेगी। इसके लिए दिल्ली बोर्ड से आई टीम ने गंभीरता पूर्वक बिन्दूबार निरीक्षण किया है। निरीक्षण के अनुसार तो सबकुठ ठीकठाक मिला है और सभी बिन्दू पूरे हुए हैं लेकिन अब टीम की रिपोर्ट एनबीई को सौंपी जाएगी। फिर वहां से मान्यता मंजूर की जाएगी। मंगलवार को एनबीई (नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन दिल्ली) की टीम ने जिला पुरुष अस्पताल में डीएनबी की पढ़ाई को लेकर निरीक्षण किया है। एनबीई (नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन दिल्ली) के प्रोफेसर डॉ. प्रेम सिंह प्रेम सिंह नैय्यर सहित टीम 11 बजे जिला पुरुष अस्पताल पहुंच गए। इसके बाद सीएमएस डॉ. कप्तान सिंह व वरिष्ठ फिजीशियन ड...