घाटशिला, अक्टूबर 29 -- मुसाबनी,संवाददाता। गुड़ाबांधा के सुदूरवर्ती गांव सूंड़गी के फुटबॉल मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के मेरा युवा भारत कार्यक्रम के तहत आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता में फुटबॉल, 400 मीटर, 200 मीटर की दौड़, लम्बी कूद सहित विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालक वर्ग के फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एनवाईसी रोयाडीह व जेएसी हुरुगोरा के बीच हुआ। जिसमें एनवाईसी रोयाडीह की टीम चैंपियन बनी। वहीं, बालकों के 400 मीटर दौड़ में खेरवाल मुर्मू प्रथम, रंजीत टुडू द्वितीय रहे। लंबी कूद में सनातन हांसदा प्रथम, खेरवाल मुर्मू द्वितीय व दिलाराम हेंब्रम तृतीय रहे। बालिका वर्ग के कबड्डी प्रतियोगिता में एमएससी सुंडगी चैंपियन बनी। एनवीएस भालकी क...