लखनऊ, मई 15 -- विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने शुक्रवार को प्रस्तावित एनर्जी टास्क फोर्स की बैठक में निजीकरण के बिडिंग डॉक्यूमेंट तथा भारत सरकार के ड्राफ्ट स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट 2025 के एजेंडे पर आपत्ति दर्ज कराई है। मांग की है कि एनर्जी टास्क फोर्स कंसल्टेंट के बिडिंग डॉक्यूमेंट को स्वीकार न करे और निजीकरण की प्रक्रिया निरस्त की जाए। उधर, विद्युत कर्मियों का वर्क टू रूल आंदोलन जारी रहा। विद्युत अभियंताओं ने शाम पांच बजे पावर कारपोरेशन प्रबंधन द्वारा की गई वीडियो कांफ्रेसिंग का सामूहिक बहिष्कार किया। वर्क टू रूल आंदोलन के दौरान बिजली कर्मी प्रातः 10 बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित ड्यूटी अवधि में ही कार्य कर रहे हैं। संघर्ष समिति ने कहा है कि वर्क टू रूल के दौरान ड्यूटी आवर्स के बाद प्रबंधन का बहिष्कार किया जाएगा। आम उपभोक...