फतेहपुर, दिसम्बर 27 -- फतेहपुर, संवाददाता। बिजली विभाग के कर्मियों के यहां बिना मीटर ही अब तक बिजली का फिक्स्ड चार्ज वेतन से काटा जा रहा था। लेकिन उनके द्वारा खर्च की जाने वाली एनर्जी को काउंट करने में परेशानियां आ रही थी। जिस पर विभाग द्वारा कर्मियों के यहां खर्च होने वाली एनर्जी को काउंट किए जाने के लिए मीटर लगवाए जाने की कवायद शुरू की जा रही है। विभागीय कर्मचारियों द्वारा बिना काउंट के ही एनर्जी को खर्च किया जा रहा था। अभियान के तहत आम आदमी के यहां विभागीय छापेमारी के दौरान लोड बढ़ाए जाने के साथ ही मीटरों की जांच की जाती है। लेकिन विभागीय कर्मियों के यहां खर्च होने वाली एनर्जी को काउंट नहीं किया जाता था। महज उनके फिक्स्ड चार्ज ही वसूल किया जा रहा है। लेकिन अब विभागीय कर्मियों द्वारा खर्च की जाने वाली एनर्जी को भी काउंट किए जाने के लिए व...