नई दिल्ली, जनवरी 28 -- Suzlon Energy Share: सुजलॉन एनर्जी के शेयर बुधवार, 28 जनवरी को फोकस में रहे और करीब 3 फीसदी तक चढ़ते नजर आए। कंपनी को दिग्गज स्टील निर्माता आर्सेलरमित्तल समूह से अब तक का पहला बड़ा ऑर्डर मिला है। एक्सचेंज फाइलिंग में सुजलॉन ने बताया कि उसे आर्सेलरमित्तल की भारत स्थित रिन्यूएबल एनर्जी यूनिट से 248.85 मेगावाट का विंड एनर्जी प्रोजेक्ट मिला है। इस ऑर्डर के बाद निवेशकों में कंपनी को लेकर पॉजिटिव माहौल देखने को मिला।क्या है डिटेल यह प्रोजेक्ट गुजरात के बच्छाऊ (Bachau) इलाके में लगाया जाएगा और यह आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील के भारत स्थित प्लांट्स के लिए कैप्टिव इस्तेमाल के तौर पर होगा। सुजलॉन इस प्रोजेक्ट में 79 विंड टरबाइन जनरेटर (WTG) सप्लाई करेगी, जिनकी क्षमता 3.15 मेगावाट प्रति टरबाइन होगी। यह ऑर्डर गुजरात में चल रहे 5...