नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी-वारी एनर्जीज के शेयर शुक्रवार को सुस्त रफ्तार से ट्रेड करते नजर आए। हालांकि, इस शेयर को लेकर ब्रोकरेज यस सिक्योरिटीज और नोमुरा इंडिया बुलिश हैं। इन दोनों ब्रोकरेज ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस तय किया है। यह टारगेट प्राइस ऐसे समय में निर्धारित किया गया है जब कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 570 मेगावाट के तीन नए सोलर मॉड्यूल आपूर्ति ऑर्डर मिलने की घोषणा की है।क्या है ऑर्डर की डिटेल? वारी एनर्जीज ने शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि उसकी सब्सिडयरी वारी सोलर अमेरिका ने सौर एवं ऊर्जा भंडारण परियोजनाओं के एक डेवलपर और मालिक-संचालक से अमेरिका में 122 मेगावाट का सौर मॉड्यूल आपूर्ति ऑर्डर भी हासिल किया है। नियामकीय सूचना के मुताबिक, वारी एनर्जीज को भारत में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के स्वामित्व, विक...