रांची, जनवरी 29 -- रांची, विशेष संवाददाता। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल), रांची में आयोजित संकाय संवर्द्धन कार्यक्रम (एफडीपी) का समापन बुधवार को हुआ। समापन समारोह में केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (सीयूजे) के कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास मौजूद थे। विश्वविद्यालय के शिक्षकों को देश के विभिन्न हिस्सों से आए विशेषज्ञों और विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने उच्च शिक्षण संस्थानों में बेहतर माहौल बनाने, शिक्षण विधियों में नई तकनीकों का उपयोग करने और अन्य कई विषयों पर मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम के दौरान जीएनएलयू गांधीनगर के साथ एनयूएसआरएल रांची का एमओयू भी हुआ। एनयूएसआरएल के कुलपति प्रो अशोक आर पाटिल ने कहा कि यह हमारे विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर था, जहां हम शिक्षकों के साथ विश्वविद्यालय और छात्रों के विकास के ल...