रांची, अक्टूबर 11 -- रांची, विशेष संवाददाता। नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू), दिल्ली और नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्डी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल), रांची ने शनिवार को समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक और शोध सहयोग को एक नई गति प्रदान करेगा। दिल्ली में एनएफएसयू कैंपस में एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। समझौते पर एनएफएसयू दिल्ली परिसर की निदेशक प्रो पूर्वी पोखरियाल और एनयूएसआरएल रांची के कुलपति प्रो अशोक आर पाटिल ने हस्ताक्षर किए। यह कार्यक्रम डिजिटल युग में कानूनी शिक्षा, विषय पर एक पैनल चर्चा के दौरान आयोजित किया गया था। इस एमओयू के तहत संकाय और छात्र विनिमय कार्यक्रम को बढ़ावा देना, संयुक्त शोध परियोजनाओं, विशेष रूप से फोरेंसिक विज्ञान, साइबर कानून और डिजिटल अपराध के नियंत्रण पर फोक...