रांची, मई 17 -- रांची, संवाददाता। डालसा की टीम ने शनिवार को एनएसयूआरएल, कांके में अंतिम वर्ष के छात्रों को क्लाइंट काउंसिलिंग के गुण बताए। साथ ही विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एलएडीसी टीम के डिप्टी एलएडीसी राजेश कुमार सिन्हा, सहायक सौरभ पांडे एवं शिवानी सिंह ने विधिक छात्रों को क्लाइंट काउंसलिंग करने के गुण बताए। कुल 55 विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके बाद ग्रामीणों को छात्रों के द्वारा उनकी समस्याओं को गुगल फार्म में भरा गया। ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...