रांची, अगस्त 25 -- रांची, विशेष संवाददाता। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल), रांची के उपभोक्ता अनुसंधान एवं नीति (सीसीआरपी) की ओर से आयोजित तीन दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का समापन सोमवार को हुआ। समापन सत्र के दौरान झारखंड राज्य एवं जिला उपभोक्ता आयोगों के सभी अध्यक्षों व सदस्यों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। अंतिम दिन रामैया यूनिवर्सिटी ऑफ अप्लाइड साइंसेज, बेंगलुरु के शोधार्थी और रामकृष्ण लॉ फर्म एंड रिसर्च सेंटर के सह-संस्थापक अक्षय यादव ने- डार्क पैटर्न्स और मूल्य उतार-चढ़ाव व दंड, अपराध और उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के तहत वारंट, विषय पर विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद सीनियर डेवलपमेंट प्रोफेशनल/कंसल्टेंट (कंज्यूमर लॉ) जॉर्ज चेरियन ने- खाद्य सुरक्षा और लेबलिंग, विषय पर जानकारी साझा की। उन्होंने खाद्य गुण...