रांची, नवम्बर 8 -- रांची, विशेष संवाददाता। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल), रांची के विद्यार्थियों ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित पांचवीं अंतरराष्ट्रीय प्रतिपरीक्षण मूट कोर्ट प्रतियोगिता-2025 में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। यह प्रतिष्ठित वैश्विक प्रतियोगिता विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता में तथ्य साक्षियों और विशेषज्ञ साक्षियों से जिरह की कला पर केंद्रित थी। इसमें भारत सहित विश्वभर के प्रमुख विधि शिक्षण संस्थानों की टीमें शामिल हुईं। एनयूएसआरएल की टीम में वंश गांधी, श्रेया, श्रद्धा राज, गरिमा किरण, यश सिंह नरूका और अभया श्रुति सम्मिलित थे। इन विद्यार्थियों ने दिल्ली राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, हैदराबाद के एनएएलएसएआर, लंदन के किंग्स कॉलेज और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स जैसी नामी संस्थाओं की टीमो...