रांची, नवम्बर 12 -- रांची, विशेष संवाददाता। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल), रांची के सेंटर फॉर लेबर लॉ रिसर्च और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के बीच बुधवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत न्याय सेतु, परियोजना की शुरुआत की गई है, जो सीसीएल के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत चलायी जाएगी। इस परियोजना का उद्देश्य रांची और रामगढ़ जिलों के 12 ब्लॉकों में ग्रामीण स्तर पर विवाद समाधान और आजीविका सुधार के माध्यम से ग्रामीणों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना है। सीसीएल और एनयूएसआरएल का लक्ष्य 15 महीने की अवधि में 240 पंचायतों के 810 गांवों को सीधे तौर पर लाभ पहुंचाना है। न्याय सेतु परियोजना ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाने के बहुआयामी दृष्टिकोण पर आधारित है। इसके तहत ग्रामीणों ...