रांची, जनवरी 24 -- रांची, विशेष संवाददाता। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल), रांची और केआईआईटी डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर के स्कूल ऑफ लॉ के बीच विधिक शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू पर एनयूएसआरएल के कुलपति प्रो. अशोक आर. पाटिल और केआईआईटी के प्रतिकुलपति प्रो. केडी राजू ने हस्ताक्षर किए। यह समझौता दोनों विश्वविद्यालयों के बीच सशक्त संस्थागत साझेदारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस समझौते के अंतर्गत शिक्षक व छात्र विनिमय कार्यक्रमों, संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं, साझा प्रकाशनों और संगोष्ठियों, कार्यशालाओं व सम्मेलनों जैसी शैक्षणिक गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस सहयोग से शिक्षण और अनुसंधान में नवाचार को बढ़ावा मिल...