साहिबगंज, अप्रैल 20 -- साहिबगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरियो में मलेरिया, कालाजार, फाईलेरिया एवं भीबीडी से सम्बंधित किए जा रहे कार्यक्रमों का निरीक्षण दिल्ली से आये हुए एनभीसीबीडीसी की चार सदस्यीय राष्ट्रीय मॉनिटरिंग टीम ने किया। जिसमे सर्व प्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से चल रहे फीवर सर्वे, मलेरिया कालाजार, फाईलेरिया एवं भीबीडी से सम्बंधित सभी प्रकार के रजिस्टर, प्रतिवेदन, दस्तावेज, आईएचआईपी पोर्टल, प्रयोगशाला कक्ष, दवा भंडार कक्ष एवं दवा आदि का अवलोकन किए एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत कालाजार से अति- प्रभावित गांव पंडरिया में आईआरएसS के बाद वैक्टर डेनसिटी पता करने के लिए दिल्ली की केंद्रीय मॉनिटरिंग टीम क़े द्वारा एंटोमोलॉजिकल सर्वे कर मच्छर के कई प्रजातियों का संग्रह किया गया। स...