गुड़गांव, अगस्त 15 -- गुरुग्राम। सेक्टर-37डी में साढ़े तीन साल पहले असुरक्षित घोषित एनबीसीसी ग्रीन व्यू सोसाइटी के 238 फ्लैट मालिकों और एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड के बीच सहमती बन गई है। इसमें से 160 फ्लैट मालिकों ने रिफंड ले लिया है, जबकि 78 फ्लैट मालिकों ने दोबारा निर्माण के विकल्प का चयन किया है। 17 फ्लैट मालिकों के साथ अभी सहमती नहीं बन सकी है। यह खुलासा एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड की तरफ से जिला उपायुक्त को सौंपी एक रिपोर्ट में हुआ है। इस रिपोर्ट में एनबीसीसी ने इस सोसाइटी के चार टावर को तोड़ने की मंजूरी मांगी है। रिपोर्ट के मुताबिक नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने 21 सितंबर, 2009 को एनबीसीसी ग्रीन व्यू सोसाइटी को विकसित करने के लिए लाइसेंस जारी किया था। एनबीसीसी ने ईडब्ल्यूएस फ्लैट के अलावा 784 मुख्य फ्लैट का निर्माण किया था। मुख्य फ्लैट में स...