बोकारो, अगस्त 18 -- भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ के नव निर्वाचित कार्यकारिणी समिति की बैठक सोमवार को संघ के प्रधान कार्यालय सेक्टर 4 जी में किया गया l बैठक की अध्यक्षता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष एन के सिंह व संचालन संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र महतो ने की l संघ के महामंत्री प्रेम कुमार ने कहा संघ कर्मचारियों के लोकल स्तर के मुद्दे के लिए संघर्ष करेगी और समाधान निकालेगी। जिसमें आवास मरम्मत का काम एनबीसीसी (नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी )को दिया है। इनका काम करने का तरीका ही विचित्र है, काम पूरा कब होगा, पता नहीं, जबकि कर्मचारी आवास मरम्मत को लेकर परेशान हैं। साल भर मे भी उन्हें आवास मरम्मत कर के नहीं दिया जाता है। सड़क का काम भी अधूरा छोड़ दिया जाता है। बोकारो इस्पात नगर का मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुका है l समान्य अनुरक्षण का काम हो ही नहीं ...