बागपत, जुलाई 4 -- दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर हसनपुर मसूरी गांव के पास बनी एनबीसीसी कॉलोनी के सामने की ग्रीन बेल्ट पर प्रॉपर्टी डीलरों ने फिर से कब्जा कर लिया है। कॉलोनी के फ्लैट मालिकों ने इस अवैध कब्जे को हटवाने और आरोपी प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कॉलोनी के फ्लैट मालिक चंद्रलोक नेता, साधना तिवारी, प्रदीप कुमार, महेश कुमार और प्रवीण धामा ने बताया कि जून 2022 में कालोनी के सामने ग्रीन बेल्ट पर प्रॉपर्टी डीलरो द्वारा अवैध कब्जा किया गया था। एनबीसीसी के अधिकारियों और फ्लैट मालिकों ने इसकी शिकायत की थी। शिकायत को बीबीकेडीए ने गंभीरता से लिया था और पांच जुलाई 2022 को ग्रीन बेल्ट से अवैध कब्जा हटवाने और उस पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कराने के आदेश दिए थे। जिस पर पांच अगस्त 2022 को अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया ...