मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, वसं। नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने बुधवार को 10 लिपिक व चार पदाधिकारियों का तबादला कर दिया। कंपनी के उपसचिव अरशद पवरेज के द्वारा जारी आदेश में सभी को तत्काल प्रभाव से नए स्थान पर योगदान करने को कहा गया है। प्रियंका कुमारी जूनियर इलेक्ट्रिकल सप्लाई एरिया मुजफ्फरपुर को हेड क्लर्क, विजय कुमार पत्राचार लिपिक तिरहुत इलेक्ट्रिक सप्लाई एरिया मुजफ्फरपुर को उसी में हेड क्लर्क, आलोक कुमार मुजफ्फरपुर को गोरौल, सुप्रिया कुमारी कनीय सहायक को सर्किल में, अरुण कुमार हेड क्लर्क को हाजीपुर, माड़ीपुर के पत्राचार लिपिक राजीव रंजन को चकिया, एसकेएमसीएच के पत्राचार लिपिक शदाब हुसैन को मोतिहारी, मुजफ्फरपुर पूर्वी के कनीय सहायक संतोष सुमन को हेड क्लर्क मुजफ्फरपुर पूर्वी में, मुजफ्फरपुर पश्चिमी के पत्राचार ल...