जामताड़ा, मई 1 -- एनबीपीएल-सीजन थ्री का शानदार समापन, एसआरएन लेजेंड्स बनी चैंपियन विजेता नाला,प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित नेताजी स्टेडियम में एनबीपीएल-सीजन थ्री (नाला ब्लाॅक प्रीमियर लीग) का बुधवार को फाइनल मैच के साथ संपन्न हुआ। 16 दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में 6 टीमों ने खिताबी जीत के लिए शिरकत किया। जिसमें एसआरएन लीजेंड्स ने बेहतरीन खेल से ट्राॅफी अपने नाम की। बाते करें मैच के आंकड़ों की तो एसआरएन लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 8 विकेट खोकर 94 रन बनाए। जिसमें टीम के राजीव भंडारी ने मात्र 14 गेंदों में धुंआधार 44 रन बनाए। जिसमें 5 छक्के शामिल रहे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ए जे वाइपर्स निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 84 रन ही बना सकी। इस तरह से 10 रनों से एसआरएन लीजेंड्स ने लगातार दूसरी बार एनब...