बरेली, मार्च 1 -- चोरी के मामले में आरपीएफ आरोपी शीशपाल उर्फ सत्यपाल को 28 साल से तलाशने में लगी थी। जब कोर्ट से एनबीडल्यू वारंट जारी हुआ तब आरपीएफ ने खोजबीन शुरू की। आरोपी फरीदपुर के गांव फरीदापुर छोड़कर सीबीगंज के बादशाह में आकर रहने लगा। वहां से आरपीएफ आरोपी शीशपाल को दबोच लिया। गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया।आरपीएफ के मुताबिक, 1996 में शीशपाल के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था। उस समय शीशपाल को रेल लोहा चोरी में जेल भेजा गया। इसके बाद कभी तारीख पर नहीं आया। शीशपाल फरीदपुर के गांव फरीदापुर से फरार हो गया। धीरे-धीरे वहां की जमीन और मकान भी बेच दिया। बरेली आकर सीबीगंज के बादशाहनगर में सत्यपाल के नाम से रहने लगा। आधार कार्ड भी सत्यपाल के नाम से बनवा लिया। यही शादी कर ली। जमीन मकान आदि खरीद लिया। जब वारंट जारी हुआ तो पुलिस ने फरीदापुर के...