मोतिहारी, फरवरी 21 -- हरसिद्धि ,निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के हरपुर राय पंचायत के अहीरगांवा गांव में गुरुवार की सुबह एनबीडब्ल्यू(नन बेलवल) वारंटी को पकड़ने गई पुलिस पर परिजनों व ग्रामीण ने हमला कर वारंटी को छुड़ा लिया। तीन माह के अंदर पुलिस पर यह तीसरा हमला है। दिसंबर में घोघराहा गांव में तत्कालीन अपर थाना अध्यक्ष विभा भारती पर , उसके बाद सोनबरसा गांव में अपर थाना अध्यक्ष मनीष राज पर हमला हुआ था और यह तीसरी घटना है। अपर थाना अध्यक्ष मनीष राज ने बताया कि अहिरगांवा गांव में राजेश्वर शर्मा के पुत्र विश्वनाथ शर्मा तथा दुर्गा शर्मा के पुत्र चंदेश्वर शर्मा पर एन बी डब्ल्यू वारंट था। एस आई संतोषी कुमारी बीएमपी के जवान के साथ गुरुवार की अहले सुबह उक्त वारंटी को पकड़ने के लिए गई थी। दोनों वारंटी को पकड़ लिया गया था, परंतु परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस...