नई दिल्ली, फरवरी 7 -- एनबीए : लेब्रॉन 40 अंक बनाने वाले सबसे उम्रदराज स्कोरर लॉस एंजिलिस। दुनिया के मशहूर बॉस्केट बॉल खिलाड़ी अमेरिका के जेम्स लेब्रॉन ने साबित कर दिया है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है। लॉस एंजिलिस लेकर्स के 40 साल के खिलाड़ी ने एनबीए (नेशनल बॉस्केट बॉल संघ) में गुरुवार रात गोल्डन स्टेट वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबले में 120-112 की जीत में 42 अंक बनाकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। यह सत्र का सर्वाधिक स्कोर है। उन्होंने महान खिलाड़ी माइकल जॉर्डन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जॉर्डन 40 साल की उम्र में 40 अंक बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2003 में 40 साल का होने के तीन दिन बाद यह उपलब्धि हासिल की थी। जेम्स ने 40 साल का होने के 38 दिन बाद यह रिकॉर्ड जॉर्डन से छीन लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...