नई दिल्ली, अगस्त 7 -- - बैंकों द्वारा 7.40 प्रतिशत तक पर दिया जा रहा आवास ऋण लेकिन कई एनबीएफसी की ब्याज दर 10.50 प्रतिशत से भी अधिक - कई एनबीएफसी द्वारा नियमों की अनदेखी कर बिना सत्यापन प्रक्रिया को पूरा किए आवंटित किया जा रहा ऋण नई दिल्ली। अरुण चट्ठा ऐसे समय में जब बैंकों द्वारा ऋण से जुड़ी ब्याज दरों में कटौती की जा रही है। बीते एक वर्ष में आवास ऋण पर निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा ब्याज दरों में एक से डेढ़ प्रतिशत तक की कटौती की गई है। उस वक्त पर गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) ऋण दरों में कटौती करने को तैयार नहीं है। नए ग्राहकों को कुछ रियायतों के साथ ऋण आवंटित किया जा रहा है लेकिन फ्लोटरिंग रेट पर ऋण होने के बाद भी पुराने ग्राहकों से 10.50 फीसदी से अधिक की दर से ब्याज लिया जा रहा है। जबकि नए ग्राहकों को 8.5 फीसदी ...