विकासनगर, जुलाई 14 -- एनफील्ड विद्यालय में हरेला पर्व बड़े उत्साह और पर्यावरणीय चेतना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में प्रत्येक कक्षा के छात्रों ने अपने कक्षा शिक्षक के साथ मिलकर एक-एक पौधा रोपित किया। साथ ही नियमित रूप से पौधों की देखभाल का भी संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी विजय जायसवाल रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। कहा कि प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर ही हम एक सुरक्षित और स्वच्छ भविष्य की ओर अग्रसर हो सकते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य ओपी चुग ने भी पौधरोपण में भाग लिया और सभी छात्रों की हरियाली और पर्यावरण सुरक्षा के महत्व को समझाया। कहा कि पौधे लगाने के बाद उनका संरक्षण व देखभाल करना, समय-समय पर पौधों की गुड़ाई करना व पानी देना जरूरी है। विद्यार्थियों ने पर्यावरण की रक्ष...