विकासनगर, दिसम्बर 13 -- विकासनगर। जूनियर बालक कबड्डी टीम ने सहोदय इंटर स्कूल कबड्डी टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की। यह प्रतियोगिता 11 दिसंबर गुरु नानक मिशन स्कूल में आयोजित की गई। इसमें सहोदय के अंतर्गत आने वाले 16 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। द एनफील्ड स्कूल की टीम ने कप्तान हिमांशु चौहान के नेतृत्व में टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने फाइनल मुकाबला जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। शनिवार को विद्यालय की प्रार्थना सभा में कबड्डी टीम के खिलाड़ियों एवं पीईटी शिक्षकों अंकित डबराल और जवाहर शर्मा को सम्मानित किया गया। यह सम्मान विद्यालय के प्रधानाचार्य ओपी चुग ने प्रदान किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों की कड़ी मेहनत, समर्पण और लगन की सराहना की। उन्होंने टीम के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

हि...