दुमका, अक्टूबर 1 -- जामा, प्रतिनिधि। जामा प्रखंड अन्तर्गत ढोढ़ली पंचायत के मातकम बेड़ा क्लब द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल सोमवार को एनपी योंग ब्रदर बनाम एफसी कादाम बागान के बीच खेला गया। निर्धारित समय पर दोनों टीम द्वारा कोई गोल नहीं होने पर पेनाल्टी सुट द्वारा एनपी योंग ब्रदर ने एफसी कादमा बगान को एक शुन्य से पराजित कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य सह झामुमो जिला उपाध्यक्ष कालेश्वर सोरेन ने 20 हजार एवं उपविजेता टीम को झामुमो जिला सह सचिव सुरेश सोरेन व पंचायत अध्यक्ष हरगोविंद मांझी ने संयुक्त रुप से 15 हजार नगद राशि देकर सम्मानित किया। तीसरे स्थान पर रही टीम एफसी खटांगी को क्लब के अध्यक्ष उत्तम मरांडी व शिवशंकर सोरेन के द्वारा पांच हजार नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। वहीं लड़कियो...