बोकारो, अगस्त 30 -- चास प्रतिनिधि। चिराचास एनपी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तूत किया। साथ ही परिवार व दोस्तों को खेल गतिविधियों में भाग लेने को लेकर प्रोत्साहित करने का शपथ लिया। एचओडी संजीव कुमार ने खेल दिवस पर प्रकाश डाला। कहा खेल के प्रति रुचि को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 2012 से इसे राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। मौके पर दीपशिखा, आईपी सिंह, शालिग्राम सिंह, राजेश कुमार, सौरभ कुमार सहित अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...