बोकारो, अगस्त 15 -- बोकारो। एनपी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चिरा चास में गुरूवार को हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के सचिव प्रमोद सिंह की ओर से किया गया। इस अवसर पर प्रमोद सिंह ने कहा अपने घरों व कार्य स्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य हर भारतीय के दिल में देशभक्ति की भावना जगाना और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। कॉलेज के एचओडी संजीव कुमार ने सभी को इस अभियान का हिस्सा बनने पर बधाई दी। इस अभियान में कॉलेज के सभी व्याख्यातागण,कर्मचारी व छात्र-छात्राएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...